आज लगातार चौथे दिन राजस्थान हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मेल के जरिए दी गई धमकी
जयपुर । आज लगातार चौथे दिन राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. राजस्थान हाईकोर्ट को आज छठी बार बम से उड़ाने की धमकी दी गई. मेल के जरिए हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई.
31 अक्टूबर के बाद हाल ही में 5 दिसंबर को भी धमकी दी गई थी. जिसके बाद 8, 9, 10 और आज 11 दिसंबर को मेल के जरिए फिर से धमकी दी गई.
राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन सुबह 6 बजे से सर्च करवा रहा है. आज सुबह ही हाईकोर्ट परिसर का एक बार पूरी तरह सर्च किया जा चुका है. चुनावी माहौल देखते हुए हाईकोर्ट प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.