गोशालाओं को बनाया जाएगा और भी सुविधाजनक —पशुपालन मंत्री
जयपुर। पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं से गोपालकों को सहायता व संबल प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार गौशालाओं को और भी सुविधाजनक बनाने की कार्य योजना बनाकर कार्य कर रही है। कुमावत सोमवार को झुंझुनू जिले के खेमी शक्ति मन्दिर परिसर में झुंझुनूं जिला गौ सेवा समिति के जिला स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग ले रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने गौशाला के संचालन, अनुदान, भूमि, चारा, अन्य प्रशासनिक समस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान पर चर्चा की। उन्होंने गौ माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान झुंझुनू जिले की सर्वश्रेष्ठ 3 गौशालाओं की घोषणा की गई, जिसमें प्रथम जमवाय माता गौशाला भौड़की, द्वितीय श्री गोपाल गौशाला झुन्झनू व तृतीय पिंजरापोल गौशाला बिसाऊ रही। सांत्वना पुरस्कार की हकदार पिलानी गौशाला रही, जिसके प्रतिनिधियों को 20 अक्टूबर 2024 को पिलानी गौशाला में पिलानी के प्रमुख उद्योगपतियों द्वारा पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला समिति द्वारा प्रकाशित कामधेनु स्मारिका का भी विमोचन भी किया गया, जिसमें पूरे जिले की सभी गौशालाओं का विवरण प्रकाशित किया गया है।