बाबा श्याम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सीधा रेल कनेक्टिविटी से जुड़ेगी खाटू नगरी
जयपुर। बाबा श्याम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब बाबा श्याम की श्रीखाटू नगरी सीधा रेल कनेक्टिविटी से जुड़ेगी. रींगस से श्रीखाटूश्याम जी मंदिर के लिए स्पेशल रेलवे ट्रैक बनेगा. प्रोजेक्ट पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में जानकारी दी.
रींगस और श्रीखाटूश्यामजी नई रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दी है. 254 करोड़ रुपए की लागत से 17 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक बनेगा. सरकार ने प्रोजेक्ट को लेकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की है. परियोजना के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 43करोड़ का प्रावधान किया था.
फिलहाल रींगस रेलवे स्टेशन खाटू श्याम मंदिर के लिए रेल हेड के रूप में है. इसके अलावा पर्यटन विभाग ने 40 करोड़ का बजट स्वीकृत किया. लखदातार की श्रीखाटूनगरी के विकास प्रोजेक्ट के लिए प्रावधान किया.