सड़क हादसे में दम्पति की मौके पर ही दर्दनाक मौत

Update: 2024-09-14 07:46 GMT
सड़क हादसे में दम्पति की मौके पर ही दर्दनाक मौत
  • whatsapp icon

जयपुर ।  जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह करीब 9 बजे पालूकलां कट पर हुए दर्दनाक हादसे में टेम्पो में सवार पति-पत्नी की मौके ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार टेम्पो अजमेर से जयपुर की तरफ जा रहा था।

इस दौरान हाइवे पर पालूकलां कट के पास टेम्पो आगे चल रहे ट्रेलर के पीछे जा घुसा। इससे टेम्पो में सवार आमेर, जयपुर निवासी रामू 35 पुत्र ईश्वर सैनी व उसकी पत्नी झूमर देवी सैनी 39 की टेम्पो में फंस जाने से मौत हो गई।

सूचना पर मौजमाबाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों टेम्पो में से निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया तथा परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों को अपनों की मौत की खबर मिलने ही घर में कोहराम मच गया।

Similar News