जयपुर। राजस्थान पुलिस विभाग से जुड़ी एक बड़ी और ऐतिहासिक खबर सामने आई है. गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने आदेश जारी करते हुए राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के पाँच अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में पदोन्नत कर दिया है. इनमें सबसे खास और उल्लेखनीय पहलू यह है कि पहली बार एक पति-पत्नी की जोड़ी को एक साथ IPS पदोन्नति मिली है.
पांच RPS अफसरों को IPS पदोन्नति
गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिन अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:
पीयूष दीक्षित, विशनाराम बिश्नोई, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, कमल शेखावत, अवनीश कुमार शर्मा
ये सभी अधिकारी लंबे समय से राजस्थान पुलिस में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभा रहे थे. अब इनके सामने नई चुनौतियां और अवसर खुल गए हैं.
पति-पत्नी की जोड़ी को पहली बार IPS पदोन्नति
इस बार पदोन्नति की सूची में सबसे खास नाम हैं कमल शेखावत और पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, जो पति-पत्नी हैं. यह पहला मौका है जब राजस्थान पुलिस के इतिहास में किसी दंपत्ति को एक साथ RPS से IPS पद पर पदोन्नत किया गया है. दोनों ही एक ही बैच के अफसर हैं और अब साथ-साथ IPS के रूप में अपनी सेवाएं देंगे. यह उपलब्धि न केवल विभाग के लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है.
