प्रवासी राजस्थानी दिवस सम्मेलन: CM भजनलाल शर्मा बोले- अगले साल राइजिंग राजस्थान का होगा आयोजन

Update: 2025-12-10 08:49 GMT

जयपुर । JECC में आज प्रवासी राजस्थानी दिवस सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस के अवसर पर मेरा दिल गर्व से भरा हुआ है. यह प्रदेश की संस्कृति और विरासत को साझा करने का उत्सव है.

सीएम ने बताया कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के पहले वर्ष में ही ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट’ करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया. इस अवसर पर भजनलाल शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि अगले साल राइजिंग राजस्थान का आयोजन होगा. साथ ही 14 नए राजस्थान प्रवासी चैप्टर खुलेंगे.

भारत से बाहर विभिन्न देशों में 9 सेक्टर शुरू होंगे. दक्षिण अफ्रीका, बहरीन, कुवैत, ओमान, मलेशिया, थाईलैंड, हांगकांग, न्यूजीलैंड और कनाडा में भी नई शुरुआत होगी. उन्होंने आगे कहा कि मुझे गर्व है, मेरे राजस्थानी भाई-बहन कहीं पर भी हों, आज भी वह राजस्थान की मिट्टी से जुड़े हुए हैं. उन्होंने देश और दुनिया में राजस्थान का मान बढ़ाने के लिए सभी प्रवासी राजस्थानी भाई-बहनों का तहे दिल से स्वागत किया.

बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ.प्रेमचन्द बैरवा, उद्योग और वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ समेत कई दिग्गज मौजूद हैं.

Tags:    

Similar News