राजस्थान वीडीओ भर्ती परीक्षा तिथि बदली, अब एक ही शिफ्ट में होगा एग्जाम
जयपुर। राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (RSSB) से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है. बोर्ड की ओर से 31 अगस्त को आयोजित की जाने वाली ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा की तिथि में परिवर्तन कर दिया गया है. यह परीक्षा अब आगामी 2 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. पहले यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होनी थी, लेकिन अब इसे एक ही शिफ्ट में संपन्न होगी.
बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने इस बदलाव की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अपेक्षाकृत कम है. लगभग 5 लाख अभ्यर्थियों ने इस बार VDO परीक्षा के लिए आवेदन किया है, जो पूर्व की परीक्षाओं की तुलना में कम है. इसी कारण बोर्ड ने परीक्षा आयोजन की रणनीति में बदलाव करते हुए तिथि को आगे बढ़ाने और एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है.
क्यों बदली परीक्षा तिथि?
आलोक राज के अनुसार, परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता, प्रशासनिक व्यवस्था और अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इससे न केवल परीक्षा प्रक्रिया अधिक सुचारू ढंग से संपन्न होगी, बल्कि संसाधनों का भी बेहतर उपयोग हो सकेगा.