सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि और बेटी सारा पहुंचीं जयपुर, सोशल मीडिया में बनी चर्चाओं का केंद्र

Update: 2025-12-16 10:34 GMT

जयपुर। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर आज जयपुर पहुंचीं। उनके आगमन को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोग इसे निजी कार्यक्रम से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि कई इसे उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर की शादी की शॉपिंग से जोड़कर कयास लगा रहे हैं।

जयपुर एयरपोर्ट पर दोनों के पहुंचते ही फैंस उनकी झलक देखने के लिए उत्साहित हो गए। अंजलि और सारा ने सादगी के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलकर उपस्थित लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

अंजलि तेंदुलकर और उनकी बेटी सारा के जयपुर आगमन को लेकर कयासों की लंबी सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कुछ लोग इसे निजी कार्यक्रम से जोड़कर देख रहे हैं, तो वहीं कई इसे अर्जुन तेंदुलकर की शादी के लिए शॉपिंग से जोड़कर चर्चा कर रहे हैं।

तेंदुलकर परिवार का जयपुर से खास नाता रहा है। उन्हें शहर की जंगल सफारी बेहद पसंद है। सचिन तेंदुलकर भी अपने परिवार के साथ कई बार झालाना लेपर्ड सफारी का आनंद ले चुके हैं। यही वजह है कि उनका जयपुर आना हमेशा चर्चा का विषय बन जाता है।

Tags:    

Similar News