राजस्थान में RIMS का सपना जल्द होगा साकार ! राजभवन ने RUHS यूनिवर्सिटी के एक्ट में किया अहम संशोधन
जयपुर । राजस्थान में RIMS का सपना जल्द साकार होगा. राजभवन ने RUHS यूनिवर्सिटी के एक्ट में अहम संशोधन किया है. राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े की मंजूरी के बाद अधिसूचना जारी की गई है. इस अहम अधिसूचना के जरिए राज्य सरकार को अधिकार दिया गया है.
यूनिवर्सिटी के अधीन संचालित कॉलेजों के अधिग्रहण करने का अधिकार दिया गया है. साथ ही RUHS फैकल्टी को भी स्क्रीनिंग के जरिए राजकीय सेवा में लेने का अधिकार दिया गया है. इस पूरी कवायद में राज्य सरकार की तरफ से जिन कॉलेजों का अधिग्रहण किया जाएगा. उसमें प्रशासनिक नियंत्रण के अलावा वहां की भूमि, भवन, प्रयोगशालाओं, उपकरण, पुस्तकों समेत सभी तरह की सम्पत्तियां राज्य सरकार के अधीन मानी जाएगी.
चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए स्पष्ट किया. इस संशोधन के बाद जल्द ही रिम्स विधेयक लाया जाएगा. जिसमें RUHS मेडिकल कॉलेज को एम्स दिल्ली की तर्ज पर दर्जा दिया जाएगा. कॉलेज को रिम्स के रूप में विकसित करते हुए यूनिवर्सिटी कम कॉलेज का दर्जा देंगे.