राजस्थान के इन 40 जिलों का बदल जाएगा नक्शा, भजनलाल सरकार ने दिए ये दिशा निर्देश

Update: 2024-06-15 13:16 GMT

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा में भले ही अपेक्षा अनुरूप सीटें नहीं मिली हों, लेकिन भाजपा सरकार ने 40 जिलों में नवगठित 86 नगरपालिकाओं (छोटे शहर) में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। स्वायत्त शासन विभाग ने संबंधित सभी कलक्टर को वार्डों के परिसीमन शुरू करने के लिए कहा है।

वार्डों की सीमा का क्षेत्रफल, जनसंख्या, आरक्षण (एससी, एसटी, ओबीसी) के आधार पर वर्गीकरण होगा। अभी यहां 1985 वार्ड प्रस्तावित है, परिसीमन में इनकी संख्या कम ज्यादा हो सकती है। सभी नगरपालिकाओं का गठन पिछली कांग्रेस सरकार में हो गया था, लेकिन तत्कालीन सरकार ने चुनाव कराने में रुचि नहीं दिखाई। ऐसे में न तो इन निकायों के अपना भवन हैं और न ही पूरा स्टाफ व संसाधन। इससे स्थानीय लोगों को नगरपालिका से जुड़ी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

काम की समय सीमा तय

वार्डों के परिसीमन के प्रस्ताव तैयार करना व प्रकाशन- 10 जुलाई तक

परिसीमन के प्रस्तावों पर आपत्ति सुझाव प्राप्त करना- 11 से 25 जुलाई

वार्ड गठन प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजना- 26 जुलाई से 9 अगस्त

राज्य सरकार की ओर से आपत्तियों का निस्तारण व प्रस्ताव का अनुमोदन- 12 से 26 अगस्त

सुनियोजित विकास की खुलेगी राह

नगरपालिका के पास कर्मचारियों से लेकर संसाधन का अलग सिस्टम होगा। इसमें सफाई, लाइट, ड्रेनेज, सीवरेज मुख्य रूप से है। नई स्कीम तत्काल लाई जा सकेगी। सुनियोजित विकास के लिए प्लान बनाना अनिवार्य हो जाएगा।

अभी सरपंच के पास है जिम्मा

सभी नवगठित नगर पालिकाओं में अभी सभापति सरपंच ही हैं। इनमें ज्यादातर कांग्रेस विचारधारा से जुड़े हुए हैं। इन ग्राम पंचायतों में जो सबसे बड़ी है, उसके सरपंच को सभापति और वार्ड पंचों को वार्ड सदस्य माना गया है।

सियासी मायने

राजनीतिक दलों का सीधा दखल हो सकेगा। विधायकों का दबदबा भी बढ़ेगा, क्योंकि वार्ड सदस्य चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन में विधायक की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। विकास कार्य होंगे तो नेताओं को बताने के लिए काम होंगे।

जिलेवार नवगठित नगरपालिका

जयपुर ग्रामीणः बस्सी, नरायना, मनोहपुर, वाटिका

दूदू: फागी, दूदू

नीमकाथानाः पाँख, अजीतगढ़

सीकर: दांता

झुंझुनूं: गुढ़ागौड़जी, सिंघाना

दौसा मण्डावर, रामगढ़- पचवारा, मण्डावरी, लवाणं, बसवा, सिकराय, भांडारेज

कोटपूतली-बहरोड़: पावटा- प्रागपुरा, बानसूर, बड़ौद, नीमराना

खैरथल – तिजारा टपूकड़ा. मुण्डावर, कोटकासिम

अलवर: बड़ोदामेव, लक्ष्मणगढ़, गोविन्दगढ़, बहादुरपुर (किशनगढ़बास), कठूमर, मालाखेड़ा, रैणी, मुबारिकपुर, नौगांव, रामगढ़

डीग : सीकरी

भरतपुरः उच्चैन

धौलपुरः सरमथुरा, बसेड़ी

करौली: सपोटरा, मण्डरायल

सवाईमाधोपुर बौंली, खिरनी

गंगापुरसिटीः बामनवास, वजीरपुर

कोटा: सुल्तानपुर, सुकेत

बारां अटरू, सीसवाली, केलवाड़ा

बूंदीः दई, हिण्डौ

टोंक: दूनी

नागौर जायल, बासनी

डीडवाना कुचामन : बोरावड़ सांचौर रानीवाड़ा

जालोर आहोर

भीलवाड़ा हमीरगढ़, रायपुर

सिरोही : जावाल

पाली मारवाड़ जंक्शन

जोधपुर ग्रामीण: भोपालगढ़, बालेसर सत्ता

फलौदीः बाप

जैसलमेर : रामदेवरा

बीकानेर: खाजूवाला श्रीगंगानगरः लालगढ़-

हनुमानगढ़ः टिब्बी, गोलूवाला

बालोतरा सिवाना

उदयपुरः ऋषभदेव, मावली, वल्लभनगर, खैरवाड़ा

सलूम्बरः सेमारी, सराड़ा चावण्ड

राजसमंद : भीम चित्तौड़गढ़ आकोला

प्रतापगढ़ः धरियावद, दलोट

डूंगरपुर सीमलवाड़ा, आसपुर बांसवाड़ा घाटोल

Tags:    

Similar News