जयपुर में तेज हवाओं और अंधड़ से बदला मौसम का मिजाज, जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट

राजधानी जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में तेज हवाओं, अंधड़ और बादलों की गर्जना के साथ मौसम का मिजाज बदल गया है। इससे अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा रिकॉर्ड की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहा। भरतपुर के रूपवास में सर्वाधिक 12.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें: जापान में घुड़सवार बनाने के नाम पर ठगी, बेंगलुरु में बैठे ठग ने जोधपुर के युवक को बनाया शिकार
तापमान की बात करें तो श्रीगंगानगर और डबोक सबसे गर्म रहे, जहां अधिकतम तापमान क्रमशः 43.1 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 8.3 और 5.5 डिग्री अधिक है। कोटा में रात का न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक रहा।
राज्य के कई इलाकों में अति ऊष्ण लहर, ऊष्ण लहर और गर्म रात्रि जैसे हालात बने रहे। सुबह 8:30 बजे तक के पर्यवेक्षण के अनुसार, राज्य में हवा में आर्द्रता का स्तर सात प्रतिशत से लेकर 65 प्रतिशत तक दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।