राजस्थान में मौसम ने मारी पलटी...7 अगस्त से एक्टिव होगा मानसून

Update: 2025-08-06 11:34 GMT
  • whatsapp icon

जयपुर। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. भारी बारिश के बाद अब राज्य में मानसून सुस्त होने से उमस-गर्मी फिर से बढ़ गई. बुधवार को राजस्थान के अधिकांश शहरों में बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई, इससे उमस बढ़ गई. इसके अलावा राज्य के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन अपनी सामान्य पोजिशन से उत्तर दिशा की तरफ शिफ्ट हो गई. इस कारण राज्य में मानसून कमजोर हो गया. जिससे, बारिश का दौर धीमा पड़ गया है.

विभाग के मुताबिक राज्य में इस मानसून सीजन में अब तक औसत से 85 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है. इसके अलावा राज्य में 1 जून से अब तक 231.3MM औसत बरसात होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 427.8MM हो चुकी है.

मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में कही कही पर हल्की वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 80 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 31.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 32.0, अलवर 32.8 डिग्री, जयपुर में 33.8 डिग्री, सीकर में 33.5 डिग्री, कोटा में 33.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 33.3 डिग्री, बाड़मेर में 35.8 डिग्री, जैसलमेर में 36.7 डिग्री, जोधपुर में 33.8 डिग्री, बीकानेर में 36.8 डिग्री, चूरू में 35.4 डिग्री, श्री गंगानगर में 37.2 डिग्री, नागौर में 32.9 डिग्री, डूंगरपुर में 30.9 में डिग्री, जालौर में 33.4 डिग्री, सिरोही में 26.5 डिग्री, करौली में 32.7 डिग्री और दौसा में 33.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

7 अगस्त से फिर एक्टिव होगा मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार और बुधवार राज्य में इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है. 7-8 अगस्त से एक कमजोर सिस्टम फिर से एक्टिव होगा. इसके प्रभाव से 7 अगस्त को अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली और धौलपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने आज कोटा, उदयपुर, भरतपुर अजमेर, जयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना जताई है.

Similar News