नहीं देख पाएंगे IPL का मैच! स्टेडियम के कई हिस्सों का काम अधूरा

By :  vijay
Update: 2025-04-09 14:28 GMT
नहीं देख पाएंगे IPL का मैच! स्टेडियम के कई हिस्सों का काम अधूरा
  • whatsapp icon

आईपीएल 2025 को लेकर जयपुर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, लेकिन इस बीच खेल सचिव नीरज कुमार पवन का एक अहम बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि किसी दर्शक ने टिकट खरीद भी लिया है, तब भी उसे उसी स्थिति में स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा, जब संबंधित ब्लॉक का कार्य पूरी तरह से पूरा हो और वह सुरक्षा मानकों पर खरा उतरे।

नीरज पवन ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया है कि स्टेडियम से जुड़े सभी कार्य जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह भी साफ किया कि जिन हिस्सों में कार्य अधूरा रहेगा, वहां दर्शकों को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी, भले ही उनके पास टिकट या पास क्यों न हो।

साउथ पवेलियन पर संशय बरकरार

साउथ पवेलियन का कार्य अभी जारी है और इसके 12 अप्रैल तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। जबकि बीसीसीआई को मैदान 48 घंटे पहले, यानी 11 अप्रैल तक हैंडओवर करना अनिवार्य है। जानकारी के अनुसार, साउथ पवेलियन वीआईपी अतिथियों के लिए आरक्षित है। लेकिन यदि यह सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं उतरा तो वहां किसी को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसी स्थिति में वीआईपी अतिथियों को वेस्ट पवेलियन, जयपुर लाउंज या जोधपुर लाउंज में स्थानांतरित किया जा सकता है। हालांकि, इन स्थानों के टिकट पहले ही बिक चुके हैं, ऐसे में सवाल यह उठता है कि पहले से टिकट खरीद चुके आम दर्शकों का क्या होगा इस पर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है।

डेडलाइन के बाद भी जारी है कार्य

क्रीड़ा परिषद के सचिव नीरज कुमार पवन ने राजस्थान रॉयल्स को स्टेडियम कार्य के लिए 6 अप्रैल की डेडलाइन दी थी। बावजूद इसके, 9 अप्रैल तक भी काम जारी है और सचिव का मानना है कि यह कार्य 13 अप्रैल से पहले पूरा हो पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक PWD विभाग द्वारा सुरक्षा मानकों की एनओसी (NOC) जारी नहीं की जाती, तब तक संबंधित ब्लॉक में किसी भी दर्शक या अतिथि को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Tags:    

Similar News