जयपुर में युवा कांग्रेस और पुलिस आमने-सामने: सीएम आवास मार्च रोका, बैरिकेड्स पर चढ़े कार्यकर्ता
जयपुर। जयपुर में गुरुवार को युवा कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान बड़ा हंगामा हो गया। शहीद स्मारक से मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया। इसी दौरान कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और बैरिकेड्स पर चढ़ने लगे। हालात बिगड़ते देख पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तेज धक्का-मुक्की हुई। कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वोट चोरी, बदहाल कानून व्यवस्था, और फसल खराबे का मुआवज़ा न मिलने से जनता त्रस्त है। इसी को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में युवा कांग्रेस सड़क पर उतरी और सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।
कांग्रेस नेता अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि “सरकार से आम आदमी परेशान है। कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा छापेमारी तो कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई कहीं नजर नहीं आती।” उन्होंने SIR को लेकर उठे विवाद और BLO द्वारा आत्महत्या की घटना पर भी सरकार को घेरा। पूनिया ने सवाल उठाया कि “क्या 20-25 दिनों में पूरे राजस्थान की SIR कराना संभव है?”
प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी विकास छिकारा, सह-प्रभारी ज्ञानेश शुक्ला, प्रदेशाध्यक्ष और संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया, सहित युवा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।