राजसमंद में भू-अभिलेख निरीक्षक सात लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Update: 2025-11-14 17:43 GMT


राजसमंद जिले की कुंवारिया तहसील में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भू-अभिलेख निरीक्षक कमलेश चन्द्र खटीक को सात लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। कार्रवाई शुक्रवार को उस समय हुई जब शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए संकेत पर एसीबी की टीम मौके पर पहुंची और खटीक को रकम स्वीकार करते ही पकड़ लिया।

एसीबी महानिदेशक गोविन्द गुप्ता के अनुसार परिवादी ने शिकायत दी थी कि भू-प्रबंधन विभाग द्वारा कराए जा रहे पैमाइश कार्य में उसकी भूमि की वास्तविक स्थिति के अनुसार पैमाइश कराने और नक्शा शुद्धिकरण की प्रक्रिया पूरी करने के बदले में निरीक्षक ने दस लाख रुपए की मांग की थी। शिकायत सत्यापित होने के बाद ब्यूरो ने जाल बिछाया और आरोपी को सात लाख रुपए लेते ही दबोच लिया।

एसीबी ने मौके से रिश्वत की राशि बरामद कर ली है। आरोपी निरीक्षक को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी गई है। मामले में भ्रष्टाचार के अन्य कोणों की भी जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News