अजमेर में चौकी पर शराब पार्टी: ASI समेत दो युवक गिरफ्तार

Update: 2025-10-16 14:21 GMT


अजमेर। शास्त्री नगर चौकी का इंचार्ज ASI सूरज कुमार बुधवार रात को दो युवकों के साथ शराब पार्टी करते पकड़े गए। घटना तब सामने आई जब अजमेर रेंज आईजी राजेंद्र सिंह की टीम ने चौकी पर औचक निरीक्षण किया। शराब की बोतलों और मस्ती में रंगे ASI समेत दोनों युवक टीम को देखकर घबरा गए।

एएसआई और दोनों युवकों का कराया मेडिकल

मौके पर एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ भी पहुंचे। पुलिस ने ASI सूरज कुमार और दोनों सिविलियन को शांति भंग में गिरफ्तार किया। तीनों का जेएलएन अस्पताल में मेडिकल टेस्ट करवाया गया, जिसमें उनकी शराब पीने की पुष्टि हुई।

सस्पेंड किया गया चौकी इंचार्ज

एसपी वंदिता राणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ASI सूरज कुमार को सस्पेंड कर दिया। एसपी ने बताया कि अजमेर रेंज की टीम के निरीक्षण के दौरान यह मामला उजागर हुआ। फिलहाल पूरी जांच जारी है।

Tags:    

Similar News