झुंझुनूं बाइपास पर वर्कशॉप में भीषण आगजनी, 11 लग्जरी कारें राख

Update: 2025-11-30 07:18 GMT


झुंझुनूं शहर के बाइपास क्षेत्र में रविवार रात बड़ी आगजनी की वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। कुछ बदमाशों ने एक वर्कशॉप में घुसकर मरम्मत के लिए खड़ी गाड़ियों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। तेज धमाकों और आसमान छूती लपटों को देखकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर परिषद की तीन दमकलें मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया, लेकिन तब तक वर्कशॉप में खड़ी 11 लग्जरी कारें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ बदमाश नजर आ रहे हैं। वर्कशॉप मालिक नासिर के छोटे भाई इमरान ने अनिल नाम के युवक पर आग लगाने का आरोप लगाया है। इमरान के अनुसार दस दिन पहले भी अनिल गैराज और रेस्टोरेंट पर आया था और कारों के शीशे तोड़कर फरार हो गया था। इसकी शिकायत पुलिस में दी गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।इमरान ने बताया कि 24 नवंबर की रात को भी रेस्टोरेंट पर पेट्रोल फेंका गया था। इसके बाद वर्कशॉप में कारों के शीशे तोड़े गए और पेट्रोल डाला गया, लेकिन उस समय आग नहीं लग पाई। इस घटना की भी लिखित शिकायत पुलिस को दी गई थी।पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश में जुटी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Tags:    

Similar News