सीकर में नानी का कच्चा बांध फिर टूटा, जयपुर बीकानेर बाइपास पर पांच किलोमीटर जाम

Update: 2025-11-30 16:55 GMT


सीकर में नानी का कच्चा बांध पंद्रह दिन में दूसरी बार रविवार को टूट गया और इससे आसपास का इलाका बुरी तरह प्रभावित हो गया। पानी सड़कों पर फैलने के कारण जयपुर बीकानेर बाइपास पर पांच किलोमीटर से भी अधिक लंबा जाम लग गया। खाटूश्यामजी और सालासर के लिए आने जाने वाले भक्तों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी।

स्थानीय निवासियों में इस बार भी भारी नाराजगी देखने को मिली। लोगों का कहना है कि बांध टूटने और जलभराव की समस्या पिछले दस वर्षों से बनी हुई है, लेकिन अब तक न तो राहत दी जा रही है और न ही स्थायी समाधान मिल पाया है। कुछ दिन पहले इलाके के लोगों ने आंदोलन करके स्थायी प्रोजेक्ट को मंजूरी देने की मांग उठाई थी, लेकिन राज्य सरकार की ओर से अब तक कोई स्वीकृति नहीं मिली है।

Similar News