कम जनसंख्या पर भी नई ग्राम पंचायत बनेगी
By : राजकुमार माली
Update: 2025-01-10 16:36 GMT
जयपुर।
राज्य सरकार ने पंचायत समिति और जिला परिषदों के पुनर्गठन के लिए पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के संयोजन में कैबिनेट सब कमेटी बनाई है। यह कमेटी मापदंड पूरा नहीं करने पर भी नई पंचायती राज संस्थाएं बनाने की सिफारिश करेगी। कमेटी कम जनसंख्या वाले गांव को ग्राम पंचायत बनाने की सिफारिश भी कर सकेगी।
साथ ही कैबिनेट सब कमेटी मापदंड पूरा नहीं करने वाली पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन को भी मंजूरी दे सकेगी।