राजस्थान को MP से जोड़ने के लिए बनेंगे नए हाइवे

Update: 2024-08-23 17:07 GMT

भोपाल : कई राज्यों के बीच औद्योगिक गतिविधियां बढ़ाने और खनिज का परिवहन सुगम करने के साथ ही उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ के दृष्टिगत मध्य प्रदेश में 14 नई अंतरराज्यीय सड़कें बनाई जाएगी। इनमें पांच सड़कें उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को मध्य प्रदेश से जोड़ेगी।

मप्र के तीन सड़क मार्ग राजस्थान सीमा से होते हुए तीन जिलों को जोड़ेंगे। इसमें एक सड़क सिंगरौली से नीमच होते हुए राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले को जोड़ेगी। थांदला से राजस्थान के बासवाड़ा जिले के कुशलगढ़ और गुना फतेहगढ़ से राजस्थान के बारा जिले के पारोन को जोड़ने के लिए सड़क बनाई जाएगी। इससे दोनों राज्यों के बीच औद्योगिक गतिविधियों बढ़ेगी।

Similar News