ACB की जाल में फंसा रिश्वत लेता पटवारी और चेनमैन

Update: 2025-06-18 17:02 GMT
ACB की जाल में फंसा रिश्वत लेता पटवारी और चेनमैन
  • whatsapp icon

 अजमेर एसीबी ने  भिनाय तहसील के एकलसिंगा पटवार हलके में कार्यरत पटवारी विकास कुमार और चेनमैन पन्ना लाल को रिश्वत लेते पकड़ा है. जानकारी के अनुसार फरियादी से विरासत का म्यूटेशन खोलने के बदले में दोनों कर्मचारियों ने 5000 की रिश्वत की मांग की थी. फरियादी ने इसकी शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई. एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर जैसे ही दोनों आरोपी रिश्वत की राशि ले रहे थे, उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.

Similar News