पटवारी को सात हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Update: 2025-04-25 04:47 GMT
पटवारी को सात हजार की रिश्वत लेते  रंगे हाथों गिरफ्तार
  • whatsapp icon

 

 

 राजसमन्द जिले की गढबोर तहसील के पटवारी हल्का रिछेड अतिरिक्त चार्ज थुरावड पटवारी राहुल सुखीजा को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया   है।

ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि परिवादी के राजस्व ग्राम थुरावड में स्थित कच्चे शुदा जमीन को धारा 91 राजस्थान भू अधिनियम के तहत रिकॉर्ड में लेने एवं धारा 91 का नोटिस जारी करने की एवज में पटवारी ने दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

Similar News