नशा के विरुद्ध युवाओं को जागरूक करने का लिया संकल्प

Update: 2026-01-25 10:40 GMT

श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ जंक्शन में आज सुबह संकल्प फाउंडेशन के जिला कार्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन में जिलाध्यक्ष दिनेश दाधीच के नेतृत्व में हनुमानगढ़ साइकलिंग क्लब के सदस्यों की साइकिल यात्रा का स्वागत किया गया। साथ ही समाज मे बढ़ते हुए नशा से युवाओं को बचाने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया।गोष्ठी में विशेष रूप से रवि दाधीच असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्यिक कर विभाग, मनोज गोयल एवं संपत गुप्ता विशिष्ट लोक अभियोजक, पोक्सो न्यायालय हनुमानगढ़ उपस्थित रहे। संकल्प फाउंडेशन के महासचिव एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य विजयसिंह चौहान, कोषाध्यक्ष दीपक कश्यप, सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता भगवानदास रोहिला हनुमानगढ़ साइकलिंग क्लब के सदस्य पुष्पेंद्रसिंह शेखावत अतिरिक्त निदेशक अभियोजन, वरिष्ठ समाजसेवी पवन सरावगी, एडवोकेट नितिन छाबड़ा, पारिवारिक न्यायालय के रीडर तेजनारायण परिहार, मनोज सुथार, आनंद जोशी राजेंद्र वर्मा, रविंद्र गांधी, उपस्थित रहे। फाउंडेशन के महासचिव विजयसिंह चौहान ने कहा कि युवाओं को नशा से दूर रखने का सबसे अच्छा उपाय खेल व साइकलिंग से जोड़ना है। वर्तमान में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ती जा रही है, जो समाज के लिए एक गंभीर समस्या बन चुकी है। नशा न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि मानसिक और सामाजिक जीवन को भी प्रभावित करता है। रवि दाधीच व संपत गुप्ता ने नशा के विरुद्ध बढ़ते अपराधों पर विचार रखते हुए कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति का नशे की वजह से उसका परिवार टूटता है, उसकी प्रतिष्ठा गिरती है और वह आर्थिक तंगी में फंस जाता है। नशा

पुष्पेंद्रसिंह शेखावत व पवन सरावगी ने कहा कि हनुमानगढ़ साइकलिंग क्लब की स्थापना अच्छे स्वास्थ्य व युवाओं के नशा से दूर रखने के उद्देश्य से ही की गई है। प्रत्येक रविवार को क्लब द्वारा कई किलोमीटर की साइकलिंग की जाती है,जिससे युवाओं को स्वस्थ रहने व नशा से दूर रहने का संदेश दिया जा सके।

जिलाध्यक्ष दिनेश दाधीच ने विचार गोष्ठी में सार्थक चर्चा करने हेतु सभी का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवन की दबाव, पढ़ाई का बोझ और मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं युवाओं को नशे की ओर ले जाती हैं। यह एक अस्थायी राहत प्रदान करता है लेकिन लत बन जाता है। युवा नई चीजें आजमाने की उत्सुकता में नशा शुरू करते हैं। 

Similar News