रायसिंहनगर। पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1880 नशीली गोलियों सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी महावीर प्रसाद बिश्नोई के निर्देशन में एएसआई प्रमोद कुमार और उनकी टीम ने रात्रि गश्त के दौरान 23 पीएस कोल्ड स्टोर के पास आरोपी दानिश खान और साहिल खान, निवासी रायसिंहनगर, को पकड़ा।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से कुल 1880 नशीली टैबलेटें बरामद की गई हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।