पुलिस निरीक्षक एवं वकील 2 लाख 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बांसवाड़ा, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बांसवाड़ा के राज तालाब थाने में पुलिस निरीक्षक और वकील (दलाल) को ढाई लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने गुरुवार को बताया कि परिवादी ने बांसवाड़ा की ब्यूरो इकाई में शिकायत की कि परिवादीया के एवं उसके परिवार के सदस्यों के विरूद्ध पुलिस थाना राजतालाब द्वारा सम्पत्ति कुर्की की कार्रवाई करते हुए उनके वाहन जब्त किए थे, शेष बचे हुए वाहनों और सम्पत्ति को जप्त नहीं करने एवं भविष्य में परेशान नहीं करने की एवज में पुलिस निरीक्षक दिलीप सिंह दलाल शरीफ खान (वकील) के मार्फत साढ़े छह लाख रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे हैं।जिस पर एसीबी की टीम ने रिश्वत मांग का सत्यापन कराया गया। जिसमें आरोपी दलाल द्वारा सत्यापन के दौरान कुल 3 लाख 50 हजार रूपये रिश्वत लेने को सहमत हुआ तथा 1 लाख रूपये वक्त सत्यापन पुलिस थाना राजतालाब परिसर में ग्रहण किए गए। जिस पर एसीबी बांसवाडा टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में ट्रेप की कार्यवाही करते हुए आरोपी दलाल शरीफ खान को बकाया 2 लाख 50 हजार रूपये आरोपी पुलिस निरीक्षक दिलीप सिह के लिए लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। पुलिस निरीक्षक दिलीप सिंह की भी उक्त रिश्वत लेन-देन मामले में संलिप्तता होने से गिरफ्तार कर लिया गया है।