खटीक समाज की बैठक आयोजित

Update: 2024-05-19 13:46 GMT

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) श्री जनचेतना सेवा संस्थान खटीक समाज जिला राजसमन्द युवा जिलाध्यक्ष पिरु खींची के नेतृत्व में खटीक समाज सामुदायिक भवन राजनगर में बैठक रखी गई। बैठक की अध्यक्षता जिला सरंक्षक खटीक ने की मुख्य अतिथि नाथु लाल खींची विशिष्ट अतिथि युवा जिला सरंक्षक दीपक पहाड़िया, जगदीशन्द्र बोलीवाल, विनोद खींची, नाथूलाल चंदेल रहे थे।

बैठक में जिला सरंक्षक प्यारचन्द्र खटीक ने बताया कि 17 नवम्बर 2024 को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह में सभी को मिलकर सामूहिक विवाह को सफल बनाना है जिला सचिव नाथूलाल खींची ने बताया कि राजसमन्द जिले के प्रत्येक गांव गांव में जाकर सामूहिक विवाह का प्रचार प्रसार किया जाएगा एवं युवा पीढ़ी को शिक्षा पर अधिक ध्यान देना होगा। युवा जिला अध्यक्ष पिरु खींची ने बैठक में 3 दिवसीय 7 जून से 9 जून तक जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा की गई है।

युवा अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी व तहसील अध्यक्ष की घोषणा की गई। युवा जिला महासचिव पद पर सुश्री भाग्यश्री, जिला सचिव पद पर सुश्री सोनू खटीक, हर्षवर्धन पहाड़िया, देवनारायण खटीक जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी प्रकाश खटीक, राजसमन्द तहसील अध्यक्ष विपुल खटीक, कुंवारिया तहसील अध्यक्ष गिरिराज खटीक, कुम्भलगढ़ तहसील अध्यक्ष अनिल खटीक, नाथद्वारा तहसील अध्यक्ष प्रहलाद खटीक, रेलमगरा तहसील अध्यक्ष पुष्कर खटीक को नियुक्त किया गया। इस दौरान अनिल बोरीवाल,अर्जुन खटीक, भरत बोलीवाल,ईश्वर पहाड़िया,मनीष खटीक, भगवतीलाल खटीक, हेमंत खींची,प्रमोद खींची,मांगीलाल पाहाड़िया, ओमप्रकाश खटीक, रोहित खटीक, नीलेश खटीक, मुकेश खटीक,तरुण खींची, देवनारायण खींची सहित खटीक समाज के बन्धु उपस्थित रहे थे।

Similar News