अगले चार-पांच दिन अत्यधिक तापघात से करे बचाव- सीएमएचओ

Update: 2024-05-24 13:39 GMT

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि मौसमी केन्द्र जयपुर द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आगामी चार-पांच दिनो में प्रदेश में तीव्र हीट वेव के चलते दोपहर में सीधी धूप में जाने से बचने, गर्मी में बाहर निकलना आवश्यक ही है तो गर्मी से बचाव के लिये छाता, शरीर को ढक कर निकलने, थोड़े - थोड़ समायान्तराल में शीतल पेय पदार्थो का भरपूर उपयोग करने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि श्रमिक, वृद्ध एवं गर्भवती महिलायें, बीमार व्यक्ति अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे घर के अन्दर भी वातावरण को ठंडा बनाये रखे, पोष्टीक भोजन करे। लू के कारण डिहाइडेªशन का खतरा बढ़ जाता है ऐसे मौसम में भरपूर पानी पीये, फल और सब्जिंयो को अपनी डाइट में शामिल करे। अत्यधिक गर्मी में ज्यादा शारीरिक श्रम से बचे जिससे हीट स्ट्रोक नही हो। तेज गर्मी में खाली पेट बिल्कुल भी बाहर नही निकले, बिना खाना खाये बाहर निकलने पर गर्मी और धूप से चक्कर आ सकते है। मौसम अनुकुल हल्के रंग के कपड़ो का प्रयोग करें।

उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को भी तीव्र हीट वेव के कारण मुख्यालय पर रहने नर्सिंग, पैरामेडिकल, सम्बन्धित सपोर्ट स्टॉफ के अवकाश निरस्त कर मुख्यालय पर ही रहने के लिये पाबंद करने के लिये लिखित में निर्देश प्रदान किये है। सभी चिकित्सा संस्थानो पर हीट वेव के कारण आने वाले मरीजो के लिये उपचार की व्यवस्थायें सुनिश्चित करने तथा आवश्यक संसाधन, पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया है। उन्होंने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को चिकित्सलयों में सुचारू विद्युत आपूर्ति तथा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही अपने स्तर पर प्रतिदिन हिट वेव की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा करने के लिये निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया की राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिला स्तर पर 24ग7 कंट्रोल रूम का संचालन कर दिया गया है जिसके नम्बर 02952 - 221716 है। वहीं कोई भी व्यक्ति आपात स्थिती में टोल फ्री नम्बर 108, 104 तथा हैल्प लाइन नम्बर 1070 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है

Similar News