अधिकारीयों ने किया चिकित्सा संस्थानो का निरीक्षण

Update: 2024-05-27 14:20 GMT

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानो पर गर्भवती महिलाओं की गुणवत्तापूर्ण प्रसवपूर्व जांच स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञो एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गई। अभियान में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी।

सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केलवा का औचक निरीक्षण कर वहां सेवायें लेने आई गर्भवती महिलाओं के लिये बैठने व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, अभियान के लिये आवश्यक जांचो की व्यवस्था, आईएफए व कैल्सियम टेबलेट्स व अन्य आवश्यक संसाधनो की विस्तार से पड़ताल की। उन्होंने वहां दी जा रही सेवाओं का अवलोकन किया तथा रिकार्ड किपिंग को भी देखा। उन्होंने वहां हीट वेव को लेकर मरीजो के लिये संस्थान पर अतिरिक्त कूलर एवं परिजनो के लिये ठंडे पेयजल की व्यवस्था और बेहतर करने के लिये निर्देशित किया।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र साकरोदा पर आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का अवलोकन किया तथा रिकार्ड किपिंग सहित अन्य आवश्यक संसाधनो के लिये निर्देशीत किया।

Similar News