पहल:: पुलिस लाइन में राजीविका के उत्पाद विक्रय केंद्र शुभारंभ

Update: 2024-05-28 16:03 GMT

राजसमंद( राव दिलीप सिंह) जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल के निर्देशन में राजीविका के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों को मंच उपलब्ध कराने और उनकी बिक्री में सहयोग हेतु नवाचार के क्रम में पुलिस लाइन में विक्रय केंद्र का शुभारंभ किया गया। सोमवार को जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल, एसपी मनीष त्रिपाठी और जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ ने इस विक्रय केंद्र का शुभारंभ किया। जिला परियोजना प्रबंधक सुमन अजमेरा ने बताया कि इस विक्रय केंद्र में राजीविका के स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पाद आम जान की बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। यहां विभिन्न प्रकार के मसाले, गुलाब का शरबत, गुलकंद, गुलाब जल, गुलाल, विभिन्न प्रकार की नमकीन सहित अन्य प्रकार के उत्पाद विक्रय के लिए उपलब्ध हैं। विक्रय केंद्र के शुभारंभ से एक तरफ जहां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा तो वहीं पुलिस लाइन में निवासरत स्टाफ और उनके परिवारों को भी उचित दामों पर ये गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं उपलब्ध हो सकेंगी। डीपीएम अजमेरा ने पहल के लिए जिला कलक्टर और एसपी का आभार जताया है।

Similar News