जिले के प्रभारी ने तीन चिकित्सा संस्थानो का किया निरीक्षण

Update: 2024-05-29 14:56 GMT

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) मौसमी बीमारियों की तैयारियों की समीक्षा के लिये तथा मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार वर्तमान में हीट वेव के प्रकोप के मध्येनजर राज्य से नियुक्त जिले के विभागीय प्रभारी एवं राज्य परियोजना निदेशक मातृ स्वास्थ्य डॉ तरूण चौधरी ने राजसमंद जिले के उपजिला चिकित्सालय भीम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवगढ़ व केलवा का निरीक्षण कर किया तथा कहीं आवश्यकता महसूस हुई तो मौके पर ही समाधान किया।

उन्होंने बताया कि भीम उपजिला चिकित्सालय पर हिट वेव से प्रभावित मरीजो के लिये विशेष आरक्षित वार्ड्, मरीजो को तत्काल राहत देने के लिए आईस क्यूब, आईस पैक की उपलब्धता, वार्डो एवं संस्थान के अन्य स्थानो पर कूलिंग की व्यवस्था, मरीजो एवं परिजनो के लिये छाया एवं पेयजल की समुचित व्यवस्थायें बेहतर पाई गई। साथ हीट वेव से प्रभावित एवं अन्य मौसमी बीमारियों से प्रभावित मरीजो के लिये आवश्यक दवाईंयो की समुचित उपलब्धता एवं जांच उपकरणो की क्रियाशील स्थिती में संचालित पाये गये। डॉ तरूण द्वारा संस्थान पर मरीजो को तत्काल राहत के लिये रेपिड रेस्पांस सिस्टम की क्रियाशीलता को भी देखा गया।

देवगढ़ सीएचसी पर डॉ तरूण चौधरी की प्रेरणा से भामाशाह बने डॉक्टर सुशील

देवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी मौसमी बीमारियों से बचाव के लिये आवश्यक संसाधन एवं उपचार के लिये सभी आवश्यक तैयारीयां माकूल मिली, एक वार्ड में एक अतिरिक्त कूलर की कमी महसूस होने पर राज्य स्तर से आए विभागीय प्रभारी डॉ तरूण चौधरी की प्रेरणा से सीएचसी पर कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील जीनगर ने मौके पर ही भामाशाह बन एक कूलर का आदेश दिया जो बाजार में उपलब्ध नही था लेकिन जल्दी ही संस्थान पर उपलब्ध हो जायेगा।

केलवा सीएचसी पर भी मौसमी बीमारियों के नियंत्रण एवं उपचार के साथ ही हीट वेव से बचाव एवं उपचार के लिये सभी व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंधन देखा गया। संस्थान पर प्रभारी अधिकारी को बताया गया कि अतिरिक्त कूलर के लिये भी कार्यवाही कर दी गई है जो एक - दो दिन में संस्थान पर उपलब्ध हो जायेंगे। परियोजना निदेशक मातृ स्वास्थ्य डॉ तरूण चौधरी ने संस्थान पर भर्ती गर्भवती महिलाओं एवं मरीजो से संस्थान पर दी जा रही चिकित्सा सेवाओं एवं व्यवस्थाओं को लेकर भी फिडबैक लिया।

वे शाम को स्वास्थ्य भवन पहुंचे तथा सीएमएचओ डॉ हेमन्त बिन्दल एवं डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ राजेन्द्र कुमार से मौसमी बीमारियों के नियंत्रण, बचाव एवं उपचार के साथ ही एवं हीट वेव के मध्येनजर नागरिको को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवायें मिले इसके की गई तैयारीयों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा - निर्देश दिये।

Similar News