न्यायालय परिसर में किया पौधारोपण

Update: 2024-06-05 13:37 GMT

नाथद्वारा। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द राघवेन्द्र काछवाल के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में न्यायालय परिसर नाथद्वारा मे पौधा रोपण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायिक अधिकारीगण, कर्म चारीगण एवं बार एसोसिएशन नाथद्वारा के अधिवक्तागण के द्वारा न्यायालय परिसर में नीम, पीपल, बरगद, अमलतास आदि पौधारोपण किया। 

इस अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एव सेशन  न्यायाधीश नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें उन्हें बचाने के लिए अपना सहयोग प्रदान  करे। 

इस मौके पर सिविल न्यायाधीष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा संजू चौधरी, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा सुनील कछवाह, विषिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट 1⁄4एन.आई.एक्ट प्रकरण1⁄2 नाथद्वारा पीयूष कुमार मेडतिया, वन अधिकारी देवेंद्र कमार पुरोहित, सचिव तालुका विधिक सेवा समिति सत्य प्रकाष त्रिपाठी, गिर्राज प्रसाद मीणा, अध्यक्ष बार एसोसिएषन नाथद्वारा हर्षवद्र्धन शेखर माली, होमगार्ड जानकी शर्मा, बार एसोसिएषन नाथद्वारा के अधिवक्तागण सहित अन्य न्यायिक कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे। 

Similar News