ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ आमेट के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिविर प्रतिभागियों द्वारा रंगोली, पेंटिंग व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दक्ष प्रशिक्षको द्वारा इन गतिविधियों का संचालन करवाकर प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार हेतु नाम प्रस्तावित किए गए। इन प्रतियोगिताओं का शिविर संचालक दूल्हे सिंह झाला प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट व मनोज शर्मा व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट द्वारा निरीक्षण किया गया। बच्चों को विश्व पर्यावरण दिवस पर संदेश दिया गया। इस अवसर पर शिविर में 75 स्काउट गाइड ने भाग लिया। यह जानकारी देते हूए स्थानीय संघ सचिव गिरीराज डाकोत ने बताया की कार्यक्रम में ट्रेनिंग काउंसलर कुलदीप पारीक दक्षप्रशिक्षकों में राखी आर्या, उषा मेवाड़ा, निर्मला जीनगर आदि उपस्थित थे संचालन यशवन्त कुमार ने किया ।