वीर शिरोमणि की जन्मस्थली पर रविवार को होगा एक दिवसीय कार्यक्रम

Update: 2024-06-06 15:39 GMT

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) कुंभलगढ़ वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484 वी जयंती के उपलक्ष में उनकी जन्मस्थली कुंभलगढ़ में रविवार को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन समारोह मनाने हेतु तैयारी बैठक गुरुवार को प्रधान कमला दसाणा की अध्यक्षता में आहूत की गई, जिसमें कुंभलगढ़ हेरीटेज सोसायटी के सचिव कुबेर सिंह सोलंकी ने बताया कि 9 जून को प्रातः 9:00 बजे वीर शिरोमणि की जन्मस्थली कक्ष कुंभलगढ़ दुर्ग पर पुष्पांजलि कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ एवं अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी, एवं मोदी चौराहा पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि विकास अधिकारी द्वारा कुंभलगढ़ के समस्त 37 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम पंचायत द्वारा प्रताप जयंती पर वीर शिरोमणि का पुष्पांजलि आमजन व जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। मुख्य कार्यक्रम के तहत केलवाड़ा रामकुई से शोभायात्रा प्रातः 11:00 बजे निकाली जाएगी जो केलवाड़ा बस स्टैंड पर शीतल पार्क में प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि व उदयपुर बस स्टैंड होकर केलवाड़ा कस्बे में स्थित बायन माता मंदिर होकर उदय सिंह की शरण स्थली स्मारक में पुष्पांजलि होगी जहां पन्नाधाय व आशाशाह देवपुरा को भी पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। शोभायात्रा पंचायत समिति पहुंचेगी, जहां संगोष्ठी का आयोजन होगा एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन दोपहर 3:00 बजे किया जाएगा तैयारी बैठक में उपखंड अधिकारी उपेंद्र शर्मा, विकास अधिकारी मांगीलाल, तहसीलदार विनोद जांगिड़, क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष भरतपाल सिंह, प्रेम सुख शर्मा, सरपंच बिशन सिंह राणावत, भगवत सिंह झाला, जनप्रतिनिधि लाल सिंह पीपाना, वी डी यो धर्मराज मीणा, कुलदीप मीणा, लक्ष्मी नारायण कुमावत, लेखाकार पिंटू कलाल उपस्थित थे।

Similar News