विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमो एवं अभियानो को आमजन तक पहुंचाये

Update: 2024-06-08 12:55 GMT

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अन्तर्गत विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमो एवं अभियानो को आमजन तक पहुंचा उनमे अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करें। जिससे कार्यक्रमो एवं अभियानो का लाभ हर आवश्यक व्यक्ति तक पहुंच सके। यह निर्देश सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने देलवाड़ा खण्ड में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में दिये।

उन्होंने कहा की विभाग द्वारा आगामी 21 जून तक जारी तम्बाकू नियंत्रण हेतु अभियान का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर प्रतिदिन शपथ कार्यक्रम का आयोजन करने, जागरूकता हेतु प्रत्येक आरोग्य केन्द्र रेलियों का आयोजन करने तथा अधिक से अधिक व्यक्तियों को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी देने के साथ ही चिकित्सा संस्थानो में तम्बाकू नियंत्रण हेतु अधिनियम की पालना के लिये चालान बनाने के लिये निर्देशित किया। उन्हांेने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से युवाओं को अभियान से जोड़ कर तम्बाकू पदार्थो से दूर रखने के लिये आवश्यक जानकारी सांझा करने के लिये निर्देशित किया।

सीएमएचओ ने सभी चिकित्सा अधिकारीयों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मुख्यालय नही छोड़ने तथा हिट वेव एवं मौसम जनित अन्य प्रतिकूल परिस्थितयों को लेकर सजग एवं सर्तक रहने तथा आमजन से बेहतर संवाद स्थापित करने के लिये निर्देशित किया जिससे स्वास्थ्य सेवाओं के साथ - साथ जनहित के कार्यक्रम, अभियान एवं योजनाओं का लाभ वंचित परिवारो तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से नरेगा साईट्स अवश्य विजिट करने तथा वहां दवाईंयो की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया।

बैठक में जिला प्रजनन एंव शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने आगामी पल्स पोलियो महाअभियान के लिये सुनियोजित माईक्रोप्लानिंग करने तथा इसके लिये सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशाओं के सहयोग से वर्तमान की परिस्थितयों के अनुसार नये तरीके से सुदृढ माईक्रोप्लान तैयार करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से आरसीएच रजिस्टर को अद्यतन करने एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र पर आवश्यक दवाईंया का सुनिश्चित करने के साथ सुव्यवस्थित रखने के लिये निर्देशित किया।

बैठक में डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ नरेन्द्र यादव ने आगामी 27 जून से शुरू होने वाले जनसंख्या पखवाड़े के तहत होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया जायेगा, इसलिये अपनी योग्यता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। बैठक में ब्लॉक के सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सहित सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थी।

सीएमएचओ ने किया सीएचसी देलवाड़ा का औचक निरीक्षण

मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं हिट वेव के मध्येनजर सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देलवाड़ा का निरीक्षण किया तथा वहां मरीजो एवं उनके परिजनो के लिये पेयजल की व्यवस्था, वार्ड्स में कूलर, पंखो की क्रियाशीलता, परिसर में साफ - सफाई एवं स्वच्छता को लेकर विस्तार से अवलोकन किया। वार्ड में भर्ती मरीजो एवं उनके परिजनो से चिकित्सा संस्थान पर मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर फिडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान एक कार्मिक निर्धारित यूनिफॉर्म में नही मिलने पर संस्थान प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के लिये निर्देशित किया तथा संस्थान पर पर्याप्त संख्या में पौधारोपरण को लेकर प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ जे.पी सीमलावत साथ थे। 

Similar News