आमेट ने किया हिंदुआ सूरज महाराणा प्रताप को नमन
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिले के आमेट उपखण्ड मुख्यालय पर रविवार को 484वीं महाराणा प्रताप जयन्ति मनाई । प्रताप जयन्ति का आयोजन पँचायत समिति परिसर में किया गया । प्रताप जयंती का कार्यक्रम वीरवर पत्ता गौरव संस्थान एव इतिहास संकलन समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया । प्रातः 9 बजे प्रताप की आदमकद मूर्ति पर वीरवर पत्ता गौरव संस्थान के उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह चुंडावत सहित अन्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया । उसके बाद महाराणा प्रताप के जीवन के बारे में बताया गया कि किस तरह प्रताप ने मेवाड़ की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया आज प्रताप की 484 वी जयंती हम सब मना रहे हैं हम सभी को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए की हमें भी जब देश पर संकट आए तो एकजुट होकर राष्ट्र की अखंडता के लिए अपना तन मन और धन समर्पित करें । कार्यक्रम में राणा की जय जय शिवा की जय जय , जय शिवा सरदार की जय राणा प्रताप की , महाराणा प्रताप अमर रहे जैसे गगनभेदी नारों से परिसर गुंजायमान हो उठा । उसके बाद सभी ने प्रताप की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया । इसके पश्चात वीरपता सर्कल पर स्थित इतिहास पुरुष वीरपता की अश्वारूढ़ कास्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि की गई। इस दौरान वीरवर पत्ता गौरव संस्थान उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह चुंडावत, कोषाध्यक्ष मदन लाल पुरोहित, इतिहास संकलन समिति अध्यक्ष मुकेश सिरोया, भारत विकास परिषद सचिव गणपत लाल चौधरी, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष रमण कंसारा, भाजपा जिला महामंत्री सुनील गांधी, जितेंद्र सिंह चूंडावत, सुरेश सोनी , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चूंडावत, लाल सिंह चूंडावत, मदन लाल सेन, तेजपाल सिंह चूंडावत सहित विविध संगठनों और स्वयंसेवी संस्थानों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।