नुक्कड़ नाटक कर दिया जल संरक्षण का संदेश

Update: 2024-06-09 15:11 GMT

राजसमंद( राव दिलीप सिंह) जिले के आमेट तहसील में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ आमेट के तत्वावधान में संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर के शिविरार्थियों ने आमेट नगर के गांधी चबूतरा व पन्नाधाय बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर जल संरक्षण का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व प्रभारी जिला कमिश्नर श्री नरेंद्र सिंह चुंडावत स्थानीय संघ आमेट के प्रधान नंदकिशोर कंसारा ,आमेट नगर पालिका के प्रतिपक्ष नेता रमन कंसारा, सुनील जी गांधी, योगेश चंद्र, व अन्य गणमान्य नगर वासी उपस्थित थे। इससे पूर्व शिविर स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट मित्र मंडल परिसर से बालक बालिकाएं रैली निकालते हुए मुख्य मार्ग से होते हुए गांधी चबूतरा पहुंचे तथा दक्ष प्रशिक्षक राखी आर्य के निर्देशन में नाटक का मंचन किया गया। इस दौरान ट्रेनिंग काउंसलर यशवन्त कुमार, सहायक सचिव निर्मला जीनगर, उषा मेवाड़ा, मोना देवी, साक्षी सोनी आदि प्रशिक्षक उपस्थित थे ।यह जानकारी ट्रेनिंग काउंसलर कुलदीप पारीक ने दी।

Similar News