खमनोर नें जीता खिताब, राजसमन्द रही उपविजेता

Update: 2024-06-10 12:46 GMT

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) खमनोर की टीम ने शुरू से लेकर अन्त तक टीम ने सभी खिलाडियो ने अपना दमखम दिखाते हुए चमचमाती ट्राफी पर कब्जा किया। श्री जनचेतना सेवा संस्थान खटीक समाज राजसमन्द द्वारा द्वितिय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन अरविन्द स्टेडियम कलालवाटी राजनगर मे हुआ।

समापन अवसर पर में समाज के अतिथि जमनलाल चन्देल संरक्षक शंकरलाल पहाडिया सरंक्षक, कन्हैयालाल खिची सरंक्षक, किषन दायमा सह सरक्षंक,रमेष चन्देल जिला अध्यक्ष, जसराज बोलीवाल उपाध्यक्ष, मुकेष सुहील संगठन मंत्री, सुरेष टेपण संगठन मंत्री, जगदीष बोलीवाल सहमंत्री, किषन बोलीवाल सचिव, नानालाल बोलीवाल सह सचिव, मॉगीलाल बोलीवाल षिक्षा प्रकोष्ठ, दीपक पहाडिया युवा सरक्षंक, रमेष बंषीवाल समाजसेवी, रामप्रसाद खिची समाजसेवी, रतनलाल बोलीवाल समाजसेवी, केलाष खिची एईएन बिजली विभाग, गणेष बोलीवाल सरंक्षक, प्यारचन्द्र खिची सरंक्षक, रमेष चौहान सरंक्षक, नाथूलाल चन्देल सह सरंक्षक, नेमीचन्द बडगोता उपाध्यक्ष, गणेष चावला उपाध्यक्ष, छगनलाल खिची संगठन मंत्री, नाथूलाल चन्देल संगठन मंत्री, किषन टेपण सह मंत्री, मॉगीलाल चावला सह मंत्री, नाथूलाल खिची सचिव, छगनलाल चन्दंल कोषाध्यक्ष, चुन्नीलाल बोलीवाल युवा सरंक्षक, महेन्द्र चावला समाजसेवी, भॅवरलाल बोलीवाल समाजसेवी, अनील पहाडिया एडिषनल सीईओ विवेन खोईवाल रणजी प्लेयर,

तत्पष्चात अतिथियो का आयोजक टीम के युवा जिला अध्यक्ष पिरु खींची, अनिल बॉलीवाल, प्रहलाद बंषीवाल, प्रमोद खिची, मॉगीलाल पहाडिया, देवनारायण खटीक, विपुल चन्देल, भरत बोलीवाल, मनीष बॉलीवाल द्वारा इकलाई पहनाकर स्वागत किया गया। जिला प्रवक्ता प्रकाष बोलीवाल ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जिले की लगभग 12 टीमो ने भाग लिया फाईनल मैच खमनोर व राजसमन्द के बीच खेंला गया जिसमें खमनोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 153 रन बनाये जवाब में राजसमन्द टीम ने 11 ओवर में ऑल आउट हुई प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सिरिज पिंटू बोलीवाल खमनोर मेन आफ द मैच पवन चावला एवं बेस्ट बस्टमेंन मनीष सुहेल बेस्ट बॉलर प्रतीक रहे जिनको अतिथियो द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खमनोर ने प्राप्त किया जिसको अतिथियो द्वारा 21 हजार रू. व ट्राफी प्रदान की गई इसी तरह उपविजेता को 11 हजार रू. व ट्राफी प्रदान की गई प्रतियोगिता के सफल आयोजन में निर्णायक की भुमिका युवा जिला अध्यक्ष पिरु खींची व आयोजक टीम द्वारा सराहनीय योगदान रहा भोजन की व्यवस्था रमेष चन्देल द्वारा व पारितोषिक की व्यवस्था नाथद्वारा तहसील अध्यक्ष प्रहलाद बंशीवाल द्वारा रही। कार्यक्रम का संचालन प्रकाष बोलीवाल जिला प्रवक्ता ने किया व कॉमेड्री भेरूलाल खींची ने की।

Similar News