गर्मी एवं अन्य बीमारियों को लेकर भीम चिकित्सालय का किया निरीक्षण
राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) गर्मी एवं अन्य मौसम जनित बीमारियों की रोकथाम व उपचार के प्रबंध को देखने सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने उपजिला चिकित्सालय भीम का अवलोकन किया तथा वहां विभिन्न प्रभागो में जाकर मरीजो के लिये की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण में कई कार्मिक निर्धारित यूनिफॉर्म में नही पाये गये जिसको सीएमएचओ ने गम्भीरता से लिया तथा मौके पर ही चेतावनी दी।
उन्होंने कहा की चिकित्सा संस्थान में सभी वर्ग के अधिकारी - कार्मिको के लिये एक निर्धारित गणवेष है जो सोच समझ कर लागू की गई है इसका सभी चिकित्सकीय अधिकारी - कार्मिको को पालन करना होगा। उन्हांेने चिकित्सालय के वेटिंग एरिया, जांच प्रयोगशाला, दवा वितरण केन्द्र, ओपीडी रूम, विभिन्न वार्डो का सघन निरीक्षण कर वहां गर्मी एवं अन्य मौमसी बीमारियों मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के समुचित उपचार हेतु आवश्यक दवाईंया, जांचो की की व्यवस्था, मरीजो एवं मरीजो के परिजनो के लिये पर्याप्त शीतल पानी, छाया एवं अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा अधिकारी - कार्मिको से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिये चर्चा की।
उन्होंने चिकित्सा संस्थान के अन्तर्गत क्षैत्र में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये एन्टीलार्वा गतिविधियों के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमो एवं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली तथा सैक्टर प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने वार्डो में भर्ती मरीजो से कुशलक्षेम पूछी तथा चिकित्सा संस्थान पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर फिडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थान के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ जी.एल गुप्ता एवं अन्य कार्मिक उपस्थित थे।