नाथद्वारा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
राजसमंद। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द संतोष अग्रवाल एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा प्रेमप्रकाश जीनगर के निर्देशानुसार विश्व बालश्रम निषेध दिवस 12 जून के उपलक्ष्य में कनिष्ठ सहायक गिर्राज प्रसाद मीणा के द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, नाथद्वारा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में कनिष्ठ सहायक गिर्राज प्रसाद मीणा के द्वारा विधिक जागरूकता शिविर में विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाने की महत्ता, बालश्रम के दुष्परिणाम, बालश्रम से बच्चों को होने वाले शारीरिक एवं मानसिक नुकसान, बालश्रम के उन्मूलन के उपाय आदि के बारे में जानकारी देकर विधिक रूप से जागरूक किया गया। इसके साथ ही बताया गया कि बालश्रम एक कुप्रथा है जिसे हम सब को मिलकर मिटाना होगा। साथ ही ‘‘बालश्रम उन्मूलन शपथ’’ ग्रहण की गयी।
इस अवसर पर संस्थान के राज्य निदेेशक रमेश नायक, निदेशक दीपक गहलोत, अनुदेशक राजेन्द्र नागा, कार्यालय सहायक शंकर लाल हर्षिता, वूमेन टेलर बैच के प्रषिक्षणार्थी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।