गौ मीरा मैया महोत्सव को लेकर निकाली वाहन जागृति रैली

Update: 2024-06-12 12:55 GMT

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) श्री धेनु गोपाल गौशाला सियाणा में गौ मीरा मैया महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर है वही गौ सेवा समिति द्वारा सभी आसपास के गांव में पीले चावल व निमंत्रण पत्रिका देकर महोत्सव में आने के लिए आग्रह कर रहे हैं। दिव्य भागवत जगत में मीरा जी का गिरधर संग विवाह,भोजराज एवं मीरा जी के आध्यात्मिक प्रेम,मीरा जी का शरद पूर्णिमा पर भाव विशिष्ट, मीरा जी द्वारा आम जनता के लिए प्रति प्रेम, विष का प्याला बना अमृत सहित कई कथाओं का आयोजन को लेकर ग्रामीणों को निमंत्रण दे रहे हैं। वही श्री धेनु गोपाल गौशाला समिति द्वारा वाहन जन जागृति रेली भी निकल गई। चार दिवसीय मीरा मैया कथा महोत्सव का आयोजन कथा व्यास हरे कृष्णा श्री राकेश जी पुरोहित द्वारा की जाएगी।

यहां यहां पहुंची वाहन रैली

श्री धनु गोपाल गौशाला से वाहन रैली की शुरुआत हुई वाहन रैली डीजे पर मधुर स्वर में गाने बाजते हुए श्री धनु गोपाल गौशाला सियाणा से आमेट, सरदारगढ़, केलवा, राजसमंद, मादडी सहित अन्य जगहों पर निकल गई जिसमें लोगों को पत्रक देकर कथा महोत्सव में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया गया।

Similar News