संयुक्त निदेशक एवं सीएमएचओ ने किया रामाश्रय वार्ड का निरीक्षण

Update: 2024-06-12 13:59 GMT

राजसमंद, (राव दिलीप सिंह) आर.के जिला चिकित्सालय में बुजुर्गो को उपचार मे सहूलियत के लिए शुरू किये रामाश्रय वार्ड का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोन उदयपुर के संयुक्त निदेशक डॉ जुल्फिकार अहमद काजी एवं सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

संयुक्त निदेशक ने वहां भर्ती उपचाररत बुजुर्गो की कुशलक्षेम पूछी तथा संस्थान पर दी जा रही चिकित्सा सेवाओं को लेकर फिडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान संस्थान के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश रजक ने रामाश्रय वार्ड्स में मरीजो के लिये आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणो, सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से जानकारी दी।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने नाथद्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर रामाश्रय में बुजुर्गो के लिये निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार चिकित्सा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा आवश्यक सुझाव दिये।

मौसमी बीमारियों की रोकथाम की कार्ययोजना को लेकर संयुक्त निदेशक ने की समीक्षा

राजसमंद, 12 जून। मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बचाव एवं उपचार की कार्ययोजना को लेकर संयुक्त निदेशक जुल्फिकार अहमद काजी ने स्वास्थ्य भवन में अधिकारीयों एवं सम्बन्धित कार्मिको की समीक्षा बैठक ली।

उन्होंने मौसमी बीमारियों मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम के लिये सभी सजग रहने तथा त्वरित सूचनाओं के आदान - प्रदान के साथ शीघ्र कार्रवाई के लिये निर्देशित किया। उन्होंने कहा की गुणवत्तापूर्ण तरीके से एन्टीलार्वा गतिविधियों को सम्पादित करवायें तथा सुपरवाइजरी स्टॉफ को गुणवत्ता के लिये पाबन्द करे।

उन्होंने शहरी क्षेत्रो में विशेष अभियान चलाकर एन्टीलार्वा गतिविधियों को बढ़ाने के लिये निर्देशित किया तथा इसमें स्थानीय निकायो से मिलकर सांझी रणनीति बनाने तथा क्रियान्वित करने के लिये निर्देशित किया। बैठक में सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल, डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजेन्द्र कुमार, बीसीएमओ राजसमंद डॉ राजकुमार खोलिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम आशीष दाधीच, एपिडिमियोलोजिस्ट हरिश कुमार, वीबीडी कन्सलटेंट चन्द्र गौरव, कार्यक्रम अधिकारी एनयूएचएम कृष्णकांत वसीटा सहित सम्बन्धित अधिकारी, कार्मिक उपस्थित थे। 

Similar News