जनसुनवाई में पीड़ितों की लगी कतार नियमों का हवाला देकर इकट्ठी की रिपोर्ट

Update: 2024-06-13 13:46 GMT

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) जिले के आमेट में माह के दूसरे गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई पंचायत समिति आमेट में प्रभारी उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक की उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विभागों के प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें पंचायती राज विभाग के दो, राजस्व विभाग के दस, माइनिंग विभाग का एक, विद्युत विभाग के दो, नगर पालिका आमेट का एक शिक्षा विभाग का एक,डीएसओ विभाग के चार , जिला उपभोक्ता विभाग का एक, पीडब्ल्यूडी के एक के प्रकरण प्राप्त हुए जिनका मौके पर ही संबंधित विभागों को भेजकर कार्रवाई करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए । पिंडीतो कि लगी कतार,दर दर कि ठोकरें खाने वाले पिडीत पहुंचे जनसुनवाई में ,उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। घनश्याम सिंह राव, सहायक विकास अधिकारी,नरेंद्र सिंह चुंडावत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, डॉ सरीन वर्मा, राकेश मीणा सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी, तहसीलदार देवाराम भील, लच्छीराम रेगर सहायक कृषि अधिकारी, दिगपाल सिंह ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, राकेश चौधरी प्रगति प्रसार अधिकारी, यमुना सेन, प्रदीप बटवाल, गुड़िया चौहान, कुलजीत भाटी, सहित सभी अधिकारी,कार्मिक उपस्थित रहे।

Similar News