रेड क्रॉस ने कॉलेज में किया रक्तदान मोटिवेशन कार्यक्रम

Update: 2024-06-14 13:22 GMT

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा ने विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर श्रीनाथ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग जीएनएम नर्सिंग कॉलेज धोइंदा में रक्तदान विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मानद सचिव बृजलाल कुमावत ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज की छात्र-छात्राओं को रेडक्रॉस अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने रेड क्रॉस की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कुमावत ने रक्तदाता एवं रक्तदान विषय पर विस्तृत जानकारी दी। वाइस प्रेसिडेंट प्रकाश कोठारी ने संस्था द्वारा किए गए सेवा कार्यों के बारे में बताएं मुख्य अतिथि तनुज जोशी अध्यक्ष श्री लाइफ फाउंडेशन ने विद्यार्थियों को मोबाइल एडिक्शन के बारे में एवं मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभाव एवं उसके उपयोगिता का जीवन में महत्व पर जानकारी दी।

कार्यक्रम में चेयर मैन कुलदीप शर्मा मानद सचिव बृजलाल कुमावत, वाइस चेयरमैन प्रकाश कोठारी, सी पी व्यास, तनुज जोशी प्राचार्य प्रदीप कुमार भंडारी, सेवाराम सैनी सुनील चव्हाण अजीता पी पूजा नैयर, दिलिप रेगर भानु कुमावत रणवीर सिंह भाटी, नारायण सिंह राठौड़,कॉलेज विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे। प्रवक्ता सुरेश भाट ने बताया कि विश्व रक्तदान दिवस पर रणवीर सिंह भाटी ने 31वी बार रक्तदान किया वहीं पिता 68 बार रक्तदान कर चुके हे, साई विहार के कपील पालीवाल ने प्रथम बार, नारायण सिंह राठौड़ ने अति दुर्लभ रक्त समूह का इसी तरह 35 युवाओं ने आपात कालीन जरूरत पर आर. के. ब्लड बैंक में रक्तदान किया ।

Similar News