प्रशासन और ग्रामीणों के बीच सेतु का कार्य कर रही रात्रि चौपालें -कलक्टर

By :  vijay
Update: 2024-06-18 14:18 GMT

राजसमंद (राव दिलीप सिंह)मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा के निर्देशन में राज्यभर में आयोजित हो रही रात्रि चौपालें आमजन के लिए राहत लेकर आ रही हैं और वर्षों पुरानी समस्याओं से मौके पर ही समाधान सुनिश्चित हो रहा है। राजसमंद में जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल भी रात्रि चौपालों को पूरी गंभीरता से लेते हुए हर व्यक्ति की समस्या का प्रभावी समाधान कर रहे हैं। पिछले गुरुवार देलवाड़ा में आयोजित हुई रात्रि चौपाल कामली का गुड़ा निवासी दो दिव्यांग बच्चों 12 वर्षीय रमेश गमेती पिता देवीलाल गमेती और 10 वर्षीय मोहन लाल गमेती पिता देवीलाल गमेती के लिए राहत लेकर आई। इन दोनों दिव्यांग बच्चों को इनके परिजन गोद में उठाकर रात्रि चौपाल में लेकर दिव्यांग पेंशन की आस में पहुंचे थे।

कलक्टर ने भी मामले में संवेदनशीलता दिखाई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाथों-हाथ इनकी पेंशन शुरू की जाए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जय प्रकाश चारण ने बताया कि मौके पर ही सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल द्वारा इन बच्चों का विकलांगता प्रमाण पत्र तैयार कराया गया। दोनों बच्चों का पेंशन हेतु आवेदन हाथों-हाथ लेकर ऑनलाइन किया गया। इसमें जन आधार और विकलांगता प्रमाण पत्र को अपलोड किया गया और पेंशन स्वीकृति आदेश जारी किया गया। उप निदेशक चारण ने बताया कि अब इन दोनों बच्चों में से प्रत्येक को 1150 रुपये प्रति माह विकलांगता पेंशन मिलेगी। समस्या से राहत मिलने पर बच्चों के परिजनों ने सरकार का रात्रि चौपाल का आयोजन कर राहत प्रदान करने हेतु आभार जताया है।

कलक्टर डॉ भंवर लाल ने कहा कि रात्रि चौपालें प्रशासन और ग्रामीणों के बीच एक सशक्त सेतु का कार्य करती हैं। यह न केवल समस्याओं का समाधान करती हैं, बल्कि ग्रामीण विकास और सामुदायिक सहभागिता को भी बढ़ावा देती हैं। ऐसे में रात्रि चौपालों का आयोजन न केवल प्रशासनिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक और विकासात्मक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे सीधा संवाद और सहभागिता, तत्काल समस्या समाधान, पारदर्शिता और विश्वास को बढ़ावा मिलता है। साथ ही वास्तविक स्थिति का ज्ञान होकर शिकायत निवारण बेहतर ढंग से होता है।

Similar News