भीम के प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनमानस ने किया योगाभ्यास

Update: 2024-06-21 14:33 GMT

भीम। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजसमन्द जिले के भीम उपखण्ड मुख्यालय पर खण्ड स्तरीय कार्यक्रम में उपखण्ड प्रशासन के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारियों सहित शहर के जनमानस का भी खासा उत्साह देखा गया। योगाभ्यास कार्यक्रम सरकार के निर्दिष्ट समय पर 7 बजे प्रारम्भ हुआ। शुरूआत योग प्रार्थना के साथ खण्ड आयुर्वेद प्रभारी डा. महाराज सिंह ने कराया। शिविर में व्यापारिक संगठनो से जुड़े लोगो के साथ ही आम जन मानस ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जिसमे खड़े एवं बैठे बैठे विभिन्न योगिक क्रियाए कराई गयी।

पतंजली योग पीठ हरिद्वार से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त शारीरिक शिक्षक लक्षमण सिंह खोखावत महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर से प्रशिक्षिक योग गुरू ललित जाटोलिया एवं जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ से प्रशिक्षण प्राप्त राजू वैष्णव ने विभिन्न योग क्रियाए कराई। योग क्रियाओं की प्रक्रिया उपादेयता रोगाधिकार विशेष परिस्थिति में दुष्प्रभाव आदि के बारे में विस्तार से बताया। महिलाओं सम्बन्धी विशेष योगाभ्यास को लेकर सम्मिलित महिलाओं को योग प्रशिक्षिका अनुराधा वैरागी ने विशेष जानकारी प्रदान दी।

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार तहसीलदार लाला राम मीना सीओ पारस चौधरी अतिरिक्त खण्ड मुख्य शिक्षा अधिकारी अमर सिंह सुजावत पीओ कैलाश प्रजापति सहायक अभियन्ता पीएचईडी डीएल जाटोलिया बाबू लाल कोठारी पार्षद लता सिंघानिया मोहित सिंह दुर्गेश मेवाडा विमल दक राजेश गन्ना पूर्व प्रधान एवं ज़िपस नरेन्द्र बागड़ी स्पेशियल एज्युकेटर मनोज नागर रमेश मुनोत गोकुल मुणोत विमल दक मोती लाल दलाल आयुर्वेद कम्पाऊडर इन्द्र सिंह चिकित्सक धर्म चन्द बैरवा सहित सैकड़ो बालक बालिकाए शिक्षक युवक युवतिया सहित आम जन ने उत्साह के साथ योग किया।

Similar News