प्रगतिरत कार्यो को तय समय सीमा में पुरा करें- मुख्य कार्यकारी अधिकारी
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित किया गया है। जिसकी समीक्षा करते हैं मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय ने सभी स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों को समय सीमा में पूरा करने हेतु संबंधित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। तथा साथ ही जिले में वर्षा से पूर्व सभी पेयजल स्रोतों की गुणवत्ता की जांच कार्य के आदेश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह द्वारा नल जल मित्र चयन की स्थिति की समीक्षा कर वंचित पावर कनेक्शन प्रकरण स्कूल एवं आंगनबाड़ियों में जल संबंधित कार्यो की प्रगति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया।
अधीक्षण अभियंता शैतान सिंह द्वारा पीपीटी के माध्यम से जल जीवन मिशन योजना का योजना अंतर्गत जिले की प्रगति से सदस्यों को अवगत कराते हुए 90 प्रतिशत कवरेज वाले गांव को प्राथमिकता से जल संबंधित योजनाओं से अवगत कराया गया।
उक्त बैठक में अधीक्षण अभियंता परियोजना भीलवाड़ा बी.के. नकलक, अधिशासी अभियंता लोकेश सैनी, रामपाल जिगर, नवनीता माथुर, लखन लाल मीणा, सहायक अभियंता देव कुमार, लोकेश वर्मा, धर्मराज बैरवा, धरना लाल रेगर, शिवराज सिंह, भूजल वैज्ञानिक संदीप जैन एवं एचआरडी सलाह का शुभम बागरा वह प्रयोगशाला सहायक मुकेश माहेश्वरी उपस्थित थे।