उत्साह के साथ परिजन अपने बच्चो को लेकर पहुंचे पोलियो बूथ पर

Update: 2024-06-30 12:09 GMT




राजसमंद (राव दिलीप सिंह)जिला मुख्यालय के किशोर नगर मण्डा स्थित अरबन पीएचसी स्थित पोलियो बूथ का शुभारम्भ स्थानीय विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने फीता काट कर किया तथा वहां नौनिहालो को पोलियो रोधी दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया वहीं जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने राज्यावास ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र पर स्थित पोलियो बूथ का शुभारम्भ फीता काट, नौहिलाओं को पोलियो रोधी दवा पिलाकर किया।

इस अवसर स्थानीय जनप्रतिनिधीगण, सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आर.के जिला चिकित्सालय डॉ रमेश रजक, आरसीएचओ डॉ सुरेश मीणा, बीसीएमओ डॉ राजकुमार खोलिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ शशि प्रिया शर्मा, अभिषेक व्यास, शहरी कार्यक्रम अधिकारी एनयूएचएम कृष्णकांत वसीटा, खंड कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम विमलेश तिवारी, गणमान्य नागरिक एवं अभियान से जुड़े विभिन्न कार्मिक उपस्थित थे।

सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी एवं जिला कलक्टर को अभियान की कार्ययोजना की जानकारी दी तथा बताया कि अभियान के पहले दिन ही अधिक से अधिक बच्चो मोबिलाईज कर बूथ पर पोलियो रोधी दवा पिलाई जायेगी। अभियान के दूसरे व तीसरे दिन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीमे भ्रमण कर घर - घर जायेगी तथा वंचित बच्चो को खोज कर पोलियो रोधी दवा पिलायेगी।

आरसीएचओ एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने बताया कि पोलियो अभियान का क्रियान्वयन गांव स्तर से तैयार माईक्रोप्लान के अनुसार किया जाता है। अभियान की दृष्टी से हाई रिस्क एरिया पर विशेष फोकस कर मोबाईल टीमो के माध्यम से 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चो को पोलियो रोधी दवा पिलाई जायेगी।

अपने बच्चो को पोलियो रोधी पिलाने को लेकर परिजनो में उत्साह..............................

पोलियो अभियान को लेकर परिजन जागरूक दिखे तथा रविवार को सुबह से ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में परिजन पोलियो बूथ पर अपने बच्चो को लेकर पहुंचे तथा पोलियो रोधी दवा पिलाई गई। अभियान को लेकर बस स्टेण्ड व चौराहो पर संचालित मोबाईल टीमो ने भी बसो के अंदर जाकर देखा तथा बच्चो को दवा पिलाई।

अभियान की मोनिटरिंग के लिये विभागीय अधिकारी रहे फिल्ड में

पोलियो अभियान के सूचारू संचालन एवं सफल क्रियान्वयन के लिये चिकित्सा विभाग के अधिकारीयों ने फिल्ड में विजिट कर पोलियो बूथो का निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने देलवाड़ा बस स्टेण्ड पर संचालित ट्रांजिट बूथ का निरीक्षण किया तथा देलवाड़ा ग्राम पंचायत के दूरस्थ बूथो का निरीक्षण किया, आरसीएचओ डॉ सुरेश मीणा ने लाम्बोड़ी, मादा की बस्सी, देवगढ़ शहर, स्वादड़ी, कुंवाथल, सेलागुड़ा, आमेट, पनोतिया गांवो में स्थित पोलियो बूथो का निरीक्षण किया। जिला औषधी भण्डार के प्रभारी डॉ अनिल जैन ने भीम के दिवेर, छापली, पीपली नगर, काछबली में गांवो में संचालित पोलियो बूथो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला कार्यक्रम अधिकारी शहरी कृष्णकांत ने राजसमंद व नाथद्वारा शहरी बूथो का निरीक्षण किया। सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों ने अपने क्षेत्र में संचालित पोलियो बूथ का सघन निरीक्षण किया।

Similar News