एसडीओ बुगालिया ने पीपरडा एवं बडारडा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में सुनी समस्याएं, पौधारोपण भी किया

By :  vijay
Update: 2024-07-04 12:28 GMT

राजसमंद( राव दिलीप सिंह)माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन राजसमंद उपखण्ड क्षेत्र की समस्त 33 ग्राम पंचायतों में किया गया। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन ग्राम पंचायत प्रभारी की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अर्चना बुगालिया द्वारा ग्राम पंचायत पीपरडा एवं बडारडा में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न जनसमस्याओं को सुना गया और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के पश्चात उपखण्ड में चल रहे सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का निरीक्षण एवं पौधारोपण भी किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सरपंच पीपरडा, पटवारी दिलीप खिंचड, ग्राम विकास अधिकारी लालसिंह झाला एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। पौधारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और हरित क्षेत्र का विस्तार करना है।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी ने सभी ग्रामवासियों से अपील की कि वे वृक्षारोपण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करें और पौधों की देखभाल कर उन्हें संरक्षण प्रदान करें। पर्यावरण के प्रति सजगता और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने आसपास हरियाली को बढ़ावा दें।

Similar News