चिकित्सा संस्थानो पर अधिकारीयों ने अभियान को लेकर किया औचक निरीक्षण
राजसमंद (राव दिलीप सिंह)जिले के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानो पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में गर्भवती महिलायें चिकित्सा संस्थानो पर पहुंची तथा अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच चिकित्सक अथवा प्रसुति रोग विशेषज्ञ द्वारा की जाती है। अभियान में गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाचं के साथ ही उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान की जाती है तथा गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था में देखभाल, खतरो के लक्षणो की पहचान, परिवार कल्याण सेवाएं, पोषण, संस्थागत प्रसव, रैफरल परिवहन साधनो के चयन, जननी सुरक्षा योजना , प्रसव उपरान्त देखभाल, स्तनपान के बारे में जानकारी दी जाती है जिससे मां और बच्चा स्वस्थ हो।
अभियान को लेकर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मचीन्द, फतेहपूर व सलोदा का औचक निरीक्षण किया तथा गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सेवाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों ने भी अपने - अपने ब्लॉक में संचालित चिकित्सा संस्थानो का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
राज्य परियोजना निदेशक मातृ स्वास्थ्य डॉ तरूण चौधरी ने बताया कि अभियान की वस्तुस्थिती के लिये मोबाईल बेस्ड एप्लिकेशन के माध्यम से सेल्फ असेसमेंट एवं अधिकारीयों के माध्यम से मोनिटरिंग की जा रही है जिससे अभियान की गुणवत्ता को कायम रखा जा सके।