ई-रवाना एवं बकाया कर पर पेनल्टी छूट पर एमनेस्टी योजना
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)एमनेस्टी योजना के अंतर्गत बकाया वाहन कर 31 जुलाई तक जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में छूट मिलेगी। डीटीओ डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि जिले में 1.13 करोड़ रुपए का कर बकाया है। 18 वाहनों पर 6.90 लाख रुपए तथा 235 वाहनों पर 106.6 लाख रुपए का कर बकाया है। इन वाहनों को योजना के अंतर्गत रियायत दी जा रही है। कई वाहन स्वामियों ने अपने वाहन नष्ट कर दिए हैं, लेकिन उनके पंजीयन प्रमाण-पत्र निरस्त नहीं करवाए हैं। इसलिए ब्याज एवं पेनल्टी बढ़ती जा रही है। इन प्रकरणों का निराकरण नहीं होने पर वाहन स्वामियों के अन्य वाहन जब्त किए जाएंगे। पटवारियों व तहसील कार्यालयों से इन वाहन स्वामियों की चल-अचल सम्पत्ति का पता लगाकर भू-राजस्व अधिनियम के तहत कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसी प्रकार एमनेस्टी योजना के तहत भारी वाहनों में ई-रवाना चालान (ओवरलोड) से छूट दी गई है। 1 अगस्त से बकाया टैक्स व ई- रवाना चालान (ओवरलोड) पर नियमानुसार पूर्ण पेनल्टी व जुर्माना राशि वसूली जाएगी